Khatu Shyam Mela Date, इसमें श्याम बाबा की नगरी खाटू धाम में फाल्गुन के महीने में भरने वाले फाल्गुन लक्खी मेले की तारीख सहित जानकारी दी गई है।
फागोत्सव यानी फाल्गुन लक्खी मेला खाटू श्याम मंदिर द्वारा आयोजित होने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है जिसमें लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शनों के लिए सम्पूर्ण भारत से खाटू आते हैं।
रींगस से खाटू तक के मार्ग में श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे होते हैं। इस रास्ते पर बहुत से श्याम भक्त बाबा के जयकारे लगाते, निशान हाथ में लेकर पद यात्रा करते हैं।
मेले में इस बार 60 लाख से ज्यादा श्याम भक्तों के आने की उम्मीद है। मेले की सारी व्यवस्थाओं को प्रशासन के सहयोग से श्री श्याम मंदिर कमेटी संभालेगी।
2026 में खाटू श्याम फाल्गुन मेला कब भरेगा? - When will Khatu Shyam Falgun Mela be held in 2026?
इस वर्ष 2026 में खाटू नगरी में बाबा श्याम का मुख्य लक्खी मेला आमलकी एकादशी के दिन यानी 27 फरवरी 2026 को भरेगा।
इस वार्षिक फाल्गुन मेले के लिए मंदिर कमेटी की तैयारियाँ एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। सामान्यतः यह मेला दस दिनों तक चलता है। मंदिर के प्रमुख त्यौहार में फाल्गुन मेला सबसे बड़ा है।
मुख्य मेला फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होकर द्वादशी तक चलता है। एकादशी को मेले का मुख्य दिन होता है।
बाबा श्याम का शीश फाल्गुन सुदी एकादशी को श्याम कुंड वाली जगह प्रकट हुआ था और द्वादशी को इन्होंने भगवान कृष्ण को अपने शीश का दान दिया था इसलिए मेले का आयोजन फाल्गुन महीने की द्वादशी तक किया जाता है।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Shyam-Mandir-Updates
