Khatu Shyam Ji DYSP Office, दीपावली के पावन अवसर पर खाटूश्यामजी में डीवाईएसपी यानी उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शुरू होने के बारे में जानकारी दी गई है।
दीपावली के पावन अवसर पर सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी ने एक ऐतिहासिक कदम की शुरुआत की है। लंबे समय से प्रतीक्षित डीवाईएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) कार्यालय का शुभारंभ अब खाटूश्यामजी में हो चुका है। यह कदम क्षेत्र में प्रशासनिक सुदृढ़ता और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा।
अब रींगस नहीं, खाटूश्यामजी कहलाएगा सीओ कार्यालय - Now CO office will be called Khatushyamji, not Ringas
पहले यह कार्यालय रींगस सीओ कार्यालय के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर खाटूश्यामजी सीओ कार्यालय कर दिया गया है। इसके साथ ही इसका मुख्यालय भी खाटूश्यामजी में ही स्थापित कर दिया गया है।
यह बदलाव केवल नाम भर का नहीं है, बल्कि यह धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस क्षेत्र को प्रशासनिक रूप से भी सशक्त बनाने का प्रतीक है।
आरपीएस संजय बोथरा ने ग्रहण किया कार्यभार - RPS Sanjay Bothra assumed charge
खाटूश्यामजी पुलिस थाने के स्वागत कक्ष में सोमवार को नवगठित डीवाईएसपी कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर आरपीएस संजय बोथरा ने पूजा के बाद औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
संजय बोथरा पूर्व में रींगस सीओ पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब वे खाटूश्यामजी सीओ के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
तीन पुलिस थाने आएंगे सीओ कार्यालय के अंतर्गत - Three police stations will come under the CO office
नवगठित खाटूश्यामजी सीओ कार्यालय के अधीन अब तीन पुलिस थाने रहेंगे—
खाटूश्यामजी पुलिस थाना
खाटूश्यामजी सदर पुलिस थाना
रींगस पुलिस थाना
वहीं, एडिशनल एसपी कार्यालय पहले से ही रींगस में संचालित हो रहा है, जिससे दोनों स्थानों पर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में समन्वय बना रहेगा।
सरकार की घोषणा साकार हुई - Government announcement came true
राज्य सरकार ने अपने बजट सत्र में खाटूश्यामजी में डीवाईएसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। उसी घोषणा को मूर्त रूप देते हुए दीपावली के शुभ अवसर पर यह कार्यालय प्रारंभ कर दिया गया है।
यह सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को प्रशासनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।
संस्कृत स्कूल के सामने बनेगा नया भवन - A new building will be built in front of the Sanskrit school.
कार्यालय के लिए खाटूश्यामजी कस्बे में संस्कृत स्कूल के सामने भूमि का आवंटन किया जा चुका है। शीघ्र ही वहां नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
तब तक यह कार्यालय खाटूश्यामजी पुलिस थाने के स्वागत कक्ष से ही संचालित होगा।
भक्ति और प्रगति का संगम - A confluence of devotion and progress
खाटूश्यामजी, जहाँ देशभर के लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, अब आध्यात्मिकता के साथ-साथ प्रशासनिक विकास की दिशा में भी अग्रसर है।
इस नए सीओ कार्यालय के उद्घाटन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी, लोगों को त्वरित पुलिस सेवाएं मिलेंगी, और कस्बे का प्रशासनिक महत्व भी और बढ़ेगा।
खाटूश्यामजी – जहाँ आस्था और विकास दोनों साथ-साथ बढ़ रहे हैं।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Khatu-Updates
