यहाँ मिलती है लकवे और शरीर के दर्दों से मुक्ति - Suraj Bari Mataji Mandir Railmagra

Suraj Bari Mataji Mandir Railmagra, इसमें राजसमंद जिले के रेलमगरा के पास मौजूद सूरज बारी माताजी के अद्भुत चमत्कारी मंदिर के बारे में जानकारी दी है।

Suraj Bari Mataji Mandir Railmagra

राजसमन्द जिले की रेलमगरा तहसील में एक ऐसा चमत्कारी मंदिर स्थित है जहाँ जाने से सभी तरह की शारीरिक पीडाओं से मुक्ति मिल जाती है। इस मंदिर को सूरज बारी माताजी के मंदिर के नाम से जाना जाता है।

यह मंदिर रेलमगरा से लगभग छः किलोमीटर की दूरी पर राजपुरा दरीबा ग्राम में स्थित है। मंदिर के चमत्कारी होने की वजह से इसकी प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।

चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ यह मंदिर किसी समय एक निर्जन क्षेत्र में हुआ करता था परन्तु बढ़ते औद्योगीकरण की वजह से अब यहाँ चहल पहल हो गई है।

मंदिर के निकट के पहाड़ों में दरीबा की खदानों में खनन कार्य होने की वजह से यहाँ पर पहुँचने के लिए संसाधन काफी बढ़ गए हैं।

प्राकृतिक रूप से बना हुआ यह मंदिर एक छोटी चट्टान पर स्थित है जहाँ तक पहुँचने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई है। ऊपर सीढ़ियों के बगल में भोजन प्रसादी के लिए स्थान बना हुआ है।

मंदिर में प्रवेश करने पर सामने माताजी की सवारी के लिए शेर की प्रतिमा मौजूद है। पास में ही धार्मिक कार्यों के लिए धूणा स्थित है। सामने ही एक छोटी चट्टान के नीचे दो छोटे गुफानुमा रास्ते हैं जिनमें से एक रास्ते पर पिंडरुपी माताजी विराजती हैं।

इन दोनों छोटे गुफानुमा रास्तों को बारी कहा जाता है क्योंकि मेवाड़ी जबान में बारी का मतलब छोटा रास्ता होता है। इस बारी से होकर सूरज की पहली किरण माताजी के मुख पर पड़ती है जिस वजह से इन्हें सूरज बारी माताजी कहा जाता है।

दर्शन करने के बाद इस गुफानुमा रास्ते में प्रवेश कर दूसरे रास्ते में से निकल कर माताजी की परिक्रमा पूर्ण की जाती है। ये दोनों रास्ते काफी संकरे है जिनमें से लेट कर ही जाया जा सकता है।


जाने का रास्ता तो फिर भी थोडा बड़ा है लेकिन वापस लौटने का रास्ता बहुत संकरा है जिसमें अन्दर अटक जाने का भय रहता है।

अब इसे माताजी का चमत्कार ही कहा जा सकता है कि इस रास्ते से लाखों लोग परिक्रमा कर चुके हैं जिनमें कई लोग काफी तंदुरुस्त भी रहे हैं लेकिन आज तक कोई भी इसमें नहीं फँसा है।

इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ पर माताजी के दर्शन कर परिक्रमा लगाने से सभी प्रकार की शारीरिक पीड़ाएँ दूर होती है जिनमें लकवा और अन्य प्रकार की निर्बलता शामिल हैं।

अगर आप प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को नजदीक से देखने के इच्छुक है तो आपको सूरज बारी माताजी के यहाँ अवश्य जाना चाहिए।

सूरज बारी माताजी मंदिर की मैप लोकेशन - Map Location of Suraj Bari Mataji Mandir



सूरज बारी माताजी मंदिर का वीडियो - Video of Suraj Bari Mataji Mandir



डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Ramesh Sharma

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील, हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। इसके साथ मुझे अलग-अलग एरिया के लोगों से मिलकर उनके जीवन, रहन-सहन, खान-पान, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानना भी अच्छा लगता है। साथ ही मैं कई विषयों के ऊपर कविताएँ भी लिखने का शौकीन हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख

एक टिप्पणी भेजें

जय श्री श्याम !

और नया पुराने