Khatu Shyam Darshan Today, इसमें खाटू श्याम मंदिर सीकर राजस्थान से वीर बर्बरीक यानी श्याम बाबा के शृंगारित शीश के आज के अलौकिक फोटो दर्शन हैं।
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री श्याम मंदिर धाम, खाटू में आज भी आस्था का समुंदर उमड़ता है। यहाँ विराजते हैं तीन बाणधारी मोरवीनंदन वीर बर्बरीक, जो आज श्याम बाबा के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में पूजे जाते हैं।
आज के दैनिक दर्शन में बाबा श्याम का वह अलौकिक और मनमोहक स्वरूप देखने को मिला, जिसमें उनका पवित्र शीश दिव्य तेज से आलोकित हो रहा था। भक्तों का विश्वास है कि जो भी श्रद्धा और सच्चे मन से इन दर्शनों को देखता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
महाभारत काल की कथा के अनुसार, वीर बर्बरीक ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश दान किया था। तभी से खाटू धाम में केवल बाबा श्याम के शीश स्वरूप की ही पूजा की जाती है। उनके शीश के नीचे का धड़ चंदन की लकड़ी से बना होता है, जिसे बागा नामक वस्त्र से सदैव ढककर रखा जाता है।
यह बागा वस्त्र बाबा की दिव्यता और गरिमा का प्रतीक है। इसकी चौड़ाई लगभग एक मीटर और लंबाई नौ से दस हाथ होती है। इसे बड़ी श्रद्धा और विधि-विधान से बदला जाता है। कहते हैं कि जैसे-जैसे भक्तों की आस्था बढ़ती है, वैसे-वैसे बाबा के बागा दर्शन में भी चमत्कारिक अनुभूति होती है।
हर सुबह जब मंदिर के पट खुलते हैं, तो घंटों की मधुर ध्वनि और जय श्री श्याम के जयघोष से पूरा धाम गुंजायमान हो उठता है। भक्तों की आँखों में भक्ति के आँसू और दिलों में अपार शांति का अनुभव होता है।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Shyam-Mandir-Updates
