रींगस से खाटू श्याम जी चलेगी ट्रेन - Reengus To Khatu Shyam Ji Train, इसमें रींगस से खाटू श्याम तक रेल लाइन बिछाने और उस पर ट्रेन चलाने की जानकारी है।
श्याम भक्तों को जल्दी ही रेलवे की तरफ से खाटू श्याम जी के लिए रेल लाइन के रूप में तोहफा मिलने वाला है। श्याम बाबा के भक्त अब ट्रेन से सीधे खाटू धाम पहुंचेंगे।
रेलवे ने लगभग 350 करोड़ की लागत से रींगस से खाटू तक लगभग साढ़े सत्रह किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है।
रेल लाइन के साथ खाटू श्यामजी के सभी सड़क मार्ग और Industrial Area का भी Development किया जाएगा।
खाटूश्यामजी में करोड़ों श्रद्धालु पूरे साल देश के कोने कोने से श्याम बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के हिसाब से वर्ष 2023 में जनवरी से नवंबर के बीच लगभग दो करोड़ चालीस लाख श्रद्धालु खाटू धाम आए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अप्रैल के महीने में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रींगस से खाटू श्याम जी तक रेल लाइन बिछाने के बारे में बात कही थी।