खाटू श्यामजी से सालासर बालाजी के बीच चलेगी रेल - Khatu Shyam Ji to Salasar Balaji Train

खाटू श्यामजी से सालासर बालाजी के बीच चलेगी रेल - Khatu Shyam Ji to Salasar Balaji Train, इसमें खाटू से सालासर बालाजी के लिए रेल सेवा की जानकारी है।

Khatu Shyam Ji to Salasar Balaji Train

खाटू श्याम और सालासर बालाजी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने खाटू श्याम - सालासर - सुजानगढ़ के बीच नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे के लिए एक करोड़ 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

इस राशि से खाटू श्याम - सालासर - सुजानगढ़ तक 45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे किया जाएगा।

सर्वे के बाद अगर रेल लाइन मंजूर होती है तो खाटू और सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर काफी आसान हो जाएगा।

इस रेल लाइन के बनने से ये दोनों धार्मिक स्थल एक दूसरे से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे जिससे श्रद्धालुओं का समय और पैसा दोनों बचेगा।

अभी श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी से सालासर जाने के लिए किराये की टैक्सी या रोडवेज की बसों का सहारा लेना पड़ता है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।

एक अनुमान के अनुसार पूरे साल में इन दोनों धार्मिक स्थलों पर लगभग सवा करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

khatu shyam to salasar balaji train survey



Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकारा जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने