खाटू से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा - Khatu Shyam to Delhi Bus

खाटू से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा - Khatu Shyam to Delhi Bus, इसमें खाटू श्याम जी से दिल्ली के लिए रोड़वेज बस सेवा के बारे में जानकारी दी गई है।

Khatu Shyam to Delhi Bus

खाटू नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन के साधनों में बढ़ोतरी करने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम मे श्याम भक्तों की सुविधा के लिए अब खाटू से दिल्ली के लिए सीधी रोडवेज की वोल्वो बस शुरू की गई है।

खाटू श्याम से दिल्ली वोल्वो बस का टाइम, Khatu Shyam Se Delhi Volvo Bus Time


खाटू श्याम जी से दिल्ली के लिए जाने वाली यह बस सुबह साढ़े पाँच बजे (5:30 AM) जयपुर से खाटू श्याम जी आएगी। खाटू श्याम जी से सुबह साढ़े दस बजे (10:30 AM) रवाना होकर जयपुर होते हुए शाम को पाँच बजे दिल्ली पहुँचेगी। 

दिल्ली से यह बस रात को 12 बजे रवाना होकर जयपुर पहुँचेगी। 

रोडवेज वोल्वो प्रबंधक के अनुसार अभी यह शुरुआत है, अगर श्रद्धालुओं की मांग बढ़ी तो फिर खाटू से श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, शाहपुरा होते हुए दिल्ली के लिए अलग से दूसरी वोल्वो बस की सुविधा शुरू की जाएगी।

खाटू श्याम से दिल्ली के लिए रोडवेज बस, Khatu Shyam Se Delhi Ke Liye Roadways Bus


गौरतलब है कि सीकर रोडवेज आगार की तरफ से सीकर से वाया खाटूश्यामजी होकर दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत की जा चुकी है। यह बस सीकर से सुबह 7:30 बजे खाटूश्यामजी के लिए रवाना होगी।

बाद में खाटू से सुबह 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और शाम चार बजे दिल्ली पहुँचेगी। शाम 4.45 बजे दिल्ली से रवाना होकर कोटपूतली से उदयपुरवाटी होकर वापस सीकर पहुँचेगी।

खाटू श्याम जी से बस द्वारा दिल्ली की दूरी, Khatu Shyam Ji Se Bus Dwara Dilli Ki Doori


खाटू श्याम जी से बस द्वारा दिल्ली की दूरी 270 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से लगभग 7 घंटे लगते हैं। दिल्ली से खाटू श्याम जी के लिए दो मुख्य मार्ग हैं। चंदवाजी होकर जाने वाला पहला मार्ग थोड़ा लम्बा है।

1. खाटू श्याम जी - रींगस - चौमू - चंदवाजी - शाहपुरा - कोटपूतली - बहरोड़ - मानेसर - गुड़गांव - दिल्ली
2. खाटू श्याम जी - रींगस - श्री माधोपुर (जलपाली मोड़) - मुंडरू - अजीतगढ़ - शाहपुरा - कोटपूतली - बहरोड़ - मानेसर - गुड़गांव - दिल्ली



Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकारा जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने