खाटू से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा - Khatu Shyam to Delhi Bus, इसमें खाटू श्याम जी से दिल्ली के लिए रोड़वेज बस सेवा के बारे में जानकारी दी गई है।
खाटू नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन के साधनों में बढ़ोतरी करने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम मे श्याम भक्तों की सुविधा के लिए अब खाटू से दिल्ली के लिए सीधी रोडवेज की वोल्वो बस शुरू की गई है।
खाटू श्याम से दिल्ली वोल्वो बस का टाइम, Khatu Shyam Se Delhi Volvo Bus Time
खाटू श्याम जी से दिल्ली के लिए जाने वाली यह बस सुबह साढ़े पाँच बजे (5:30 AM) जयपुर से खाटू श्याम जी आएगी। खाटू श्याम जी से सुबह साढ़े दस बजे (10:30 AM) रवाना होकर जयपुर होते हुए शाम को पाँच बजे दिल्ली पहुँचेगी।
दिल्ली से यह बस रात को 12 बजे रवाना होकर जयपुर पहुँचेगी।
रोडवेज वोल्वो प्रबंधक के अनुसार अभी यह शुरुआत है, अगर श्रद्धालुओं की मांग बढ़ी तो फिर खाटू से श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, शाहपुरा होते हुए दिल्ली के लिए अलग से दूसरी वोल्वो बस की सुविधा शुरू की जाएगी।
खाटू श्याम से दिल्ली के लिए रोडवेज बस, Khatu Shyam Se Delhi Ke Liye Roadways Bus
गौरतलब है कि सीकर रोडवेज आगार की तरफ से सीकर से वाया खाटूश्यामजी होकर दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत की जा चुकी है। यह बस सीकर से सुबह 7:30 बजे खाटूश्यामजी के लिए रवाना होगी।
बाद में खाटू से सुबह 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और शाम चार बजे दिल्ली पहुँचेगी। शाम 4.45 बजे दिल्ली से रवाना होकर कोटपूतली से उदयपुरवाटी होकर वापस सीकर पहुँचेगी।
खाटू श्याम जी से बस द्वारा दिल्ली की दूरी, Khatu Shyam Ji Se Bus Dwara Dilli Ki Doori
खाटू श्याम जी से बस द्वारा दिल्ली की दूरी 270 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से लगभग 7 घंटे लगते हैं। दिल्ली से खाटू श्याम जी के लिए दो मुख्य मार्ग हैं। चंदवाजी होकर जाने वाला पहला मार्ग थोड़ा लम्बा है।
1. खाटू श्याम जी - रींगस - चौमू - चंदवाजी - शाहपुरा - कोटपूतली - बहरोड़ - मानेसर - गुड़गांव - दिल्ली
2. खाटू श्याम जी - रींगस - श्री माधोपुर (जलपाली मोड़) - मुंडरू - अजीतगढ़ - शाहपुरा - कोटपूतली - बहरोड़ - मानेसर - गुड़गांव - दिल्ली
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।