खाटू के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा - Khatu Shyam Helicopter Ride

खाटू के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा - Khatu Shyam Helicopter Ride, इसमें खाटू और सालासर बालाजी के मंदिरों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की जानकारी है।

Khatu Shyam Helicopter Ride

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने पर्यटन सुविधाओं के तहत राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ना शुरू किया है। इन पर्यटन स्थलों में धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, किले और अभयारण्य आदि शामिल हैं।

आरटीडीसी जैसलमेर और जयपुर में इस तरह की सेवा शुरू कर चुका है और अब शेखावाटी के धार्मिक स्थलों का नंबर है।

इसी क्रम में खाटूश्यामजी, जीणमाता और सालासर बालाजी के मंदिरों का चयन कर श्रद्धालुओं को यहाँ हेलीकॉप्टर से पहुँचने की सुविधा दी जाएगी।

यह हेलीकॉप्टर सेवा इस वर्ष अगस्त तक शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एक राइड में 5 से 7 लोग यात्रा करेंगे जिसका किराया 10 से 15 हजार रुपये और समय एक से दो घंटे होगा।

तीन तरह के बनेंगे पैकेज, Teen Tarah Ke Package


हवाई यात्रा के लिए तीन तरह के पैकेज देने की योजना है जिसमें धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल और वाइल्ड लाइफ एरिया की यात्रा शामिल है। इसमें सिंगल, कपल और फॅमिली के लिए पैकेज सिस्टम बनाया जायेगा।



Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकारा जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने