खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू - Khatu Shyam Special Train, इसमें जयपुर-नारनौल-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रेल की जानकारी दी है।
खाटू श्याम जी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 9 दिसंबर से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा शुरू की जाएगी।
गाड़ी नंबर 09633/09634 जयपुर-नारनौल-जयपुर और गाड़ी नंबर 09637/09638 रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के शुरू होने से खाटू धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का टाइम टेबल, Jaipur Narnaul Jaipur Special Rail Time Table
गाड़ी नंबर 09633 जयपुर-नारनौल 9, 16, 22, 23, 25, 26, और 30 दिसंबर को जयपुर से 10 बजकर 40 मिनट (10:40) पर रवाना होकर 2 बजकर 5 मिनट (14:05) पर नारनौल पहुँचेगी।
इसी तरह गाड़ी नंबर 09634 नारनौल-जयपुर 9, 16, 22, 23, 25, 26, और 30 दिसंबर को नारनौल से 2 बजकर 30 मिनट (14:30) पर रवाना होकर 6 बजकर 30 मिनट (18:30) पर जयपुर पहुँचेगी।
इस तरह ये दोनों गाडियाँ कुल 7 ट्रिप पूरे करेंगी।
मार्ग में इन ट्रेनों का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड़, चौमूँ सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, काँवट, नीमकाथाना, मावंडा स्टेशनों पर होगा।
रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा का टाइम टेबल, Rewari Reengus Rewari Special Rail Time Table
गाड़ी नंबर 09637 रेवाड़ी-रींगस 9, 10, 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 30 और 31 दिसंबर को रेवाड़ी से 11 बजकर 40 मिनट (11:40) पर रवाना होकर 2 बजकर 40 मिनट (14:40) पर रींगस पहुँचेगी।
गाड़ी नंबर 09638 रींगस-रेवाड़ी 9, 10, 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 30 और 31 दिसंबर को रींगस से दिन में 3 बजे (15:00) पर रवाना होकर 6 बजकर 20 (18:20) मिनट पर रेवाड़ी पहुँचेगी।
इस तरह ये दोनों गाडियाँ कुल 11 ट्रिप पूरे करेंगी।
मार्ग में इन ट्रेनों का ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, मावंडा, नीमकाथाना, काँवट, श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर होगा।
आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ।
तब तक के लिए धन्यवाद, जय श्री श्याम
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।