बाबा श्याम का जन्मदिन - Khatu Shyam Birthday

बाबा श्याम का जन्मदिन - Khatu Shyam Birthday, इसमें श्याम बाबा के जन्मदिन यानी कार्तिक महोत्सव और श्याम जन्मोत्सव के बारे में जानकारी दी गई है।


{tocify} $title={Table of Contents}

श्याम बाबा के प्रमुख उत्सवों में सबसे प्रमुख उत्सव है श्याम बाबा का जन्मोत्सव। बाबा श्याम का जन्मदिन पूरे देश में तो मनाया ही जाता है लेकिन खाटू के श्याम मंदिर में इसे विशेष धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे भारत से श्याम भक्त कई दिन पहले से ही खाटू नगरी में आने लगते हैं। बाबा के जन्मदिन पर दो दिवसीय मेला भरता है।

श्याम जन्मोत्सव के समय खाटू नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो जाती है। आप श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि इन दो दिनों में खाटू और इसके आस पास के कस्बों में ना तो कोई धर्मशाला खाली मिलती है और ना ही कोई होटल।


श्याम जन्मोत्सव के इस दो दिवसीय मेले के समय पूरी खाटू नगरी श्याममय हो जाती है। श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

खाटू श्याम का जन्मदिन क्यों मनाया जाता है?, Khatu Shyam Ka Janmdin Kyon Manaya Jata Hai?


बाबा श्याम का जन्म कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि यानी एकादशी को हुआ था, इसलिए यह दिन सभी श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। सभी श्याम भक्त इस दिन खाटू श्याम जी का जन्म दिन मनाते हैं।

खाटू श्याम जन्म दिवस कब है?, Khatu Shyam Janm Divas Kab Hai?


हिन्दू कैलंडर के अनुसार हारे के सहारे, भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार, लखदातार, शीश के दानी बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है।

श्याम बाबा का जन्मदिन कब है 2024, Shyam Baba Ka Janmdin Kab Hai 2024


श्याम बाबा का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।

अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार लगभग हर वर्ष तारीख बदलती रहती है। इस वर्ष 2024 में बाबा श्याम का जन्मदिन 12 नवम्बर, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।

खाटू श्याम का जन्मदिन कैसे मनाया जाता है?, Khatu Shyam Ka Janmdin Kaise Manaya Jata Hai?


बाबा श्याम के जन्मदिन को श्याम जन्मोत्सव, श्याम महोत्सव, कार्तिक महोत्सव और बाबा श्याम के जन्मोत्सव के नाम से जाना जाता है।

इस दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाता है। इसके बाद बाबा श्याम को इत्र से नहलाया जाता है।

देश भर से बाबा के भक्त हाथों में रंगीन निशान लेकर बाबा के मंदिर में आते हैं और श्याम बाबा की जय, खाटू नरेश की जय, शीश के दानी की जय आदि के जयकारे लगाते हैं।

ये लोग बाबा के दरबार में मावा केक चढ़ाते हैं और बाबा को हैप्पी बर्थडे कहते हैं और केक भी काटते हैं।

साथ ही होटलों व धर्मशालाओं में श्याम जन्मोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं और खूब केक भी काटे जाते हैं। इस अवसर पर बाजार की अधिकांश प्रसाद दुकानों पर तरह-तरह के केक मिलते हैं।

खाटू श्याम के जन्मदिन पर क्या करें?, Khatu Shyam Ke Janmdin Par Kya Karen?


खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर विधिवत तरीके से बाबा की पूजा अर्चना करें और इन्हें इनका मनपसंद भोग ग्रहण करवाएँ। बाबा के मनपसंद भोग में गाय का कच्चा दूध, खीर चूरमा और मावा के पेड़े प्रमुख है।

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Ramesh Sharma

My name is Ramesh Sharma. I am a registered pharmacist. I am a Pharmacy Professional having M Pharm (Pharmaceutics). I also have MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA and CHMS. Being a healthcare professional, I want to educate people so I write blog articles related to healthcare system. I am creator so I write articles and create videos on various topics such as physical, mental, social and spiritual health, lifestyle, eating habits, home remedies, diseases and medicines to provide health education to people for their healthy life. Usually, I travel at hidden historical heritages to feel the glory of our history. I also travel at various beautiful travel destinations to feel the beauty of nature.

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकारा जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने