खाटू श्यामजी में भक्तों को मिलेगा जाम से छुटकारा - Khatu Shyam Four Lane Ring Road, इसमें खाटूश्यामजी वाया जीणमाता तक रिंग रोड़ की जानकारी है।
श्याम बाबा के दर्शन के लिए हर साल पचास लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु खाटू धाम आते हैं। भक्तों के खाटू आने के लिए अभी तक रींगस से एक ही मुख्य मार्ग है जिसकी लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है।
टू लेन के इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। एकादशी, द्वादशी और किसी भी सरकारी छुट्टी के दिन तो इस मार्ग पर अकसर जाम लगा रहता है।
केंद्र सरकार ने खाटू आने वाले भक्तों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए खाटू के लिए रिंग रोड़ की घोषणा करके श्याम भक्तों को नए साल का शानदार तोहफा दिया है।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीकर के सांसद सुमेधानन्द सरस्वती द्वारा संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि रींगस से खाटूश्यामजी वाया कोछोर जीणमाता तक 72 किलोमीटर लंबी फोर लेन रिंग रोड़ बनाया जाना प्रस्तावित है।
इस रिंग रोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जब यह रिंग रोड़ बनकर तैयार हो जाएगी तो श्याम भक्तों के लिए खाटू आने के लिए कई दूसरे रास्ते उपलब्ध होने के साथ जाम से भी राहत मिलेगी।